स्त्री हो तुम सामान नहीं

खोल दो न इन केशों को
ये समाज की जकड़ने हैं बंधन हैं
जो रोके हुए हैं तुम्हें
खुलकर जीने से।

जब निकलती हो घर से
पर्दा करती हो न तुम
चेहरे को, बदन को ढककर चलती हो न
हटा दो न इस पर्दे को
गलत तुम्हारा चेहरा नहीं वो निगाहें हैं
जो घूरा करती हैं तुम्हें गलत इरादों से

तुमने, प्रेम किया था ना
पर क्या हुआ?
डरकर घबराकर बैठ गयी न तुम
खुलकर इजहार करो न अपने प्रेम का
ये तुम्हारा मौन इस समाज की जीत है
मत समझो इसे कि ये रीत है

वो जो तुम्हारे पसंदीदा वस्त्र थे
कहाँ रख दिये तुमने
क्यों उनमें तुम खुदको असहज महसूस करती हो
एक बार उन्हें पहनकर आईना देखो न
कितनी खूबसूरत लगती हो


स्त्री हो, स्त्री हो तुम
कोई सामान नहीं
जो हर बार हर वक़्त
ये समाज नियम बनाता है,
तुम्हारे वस्त्रों के लिए, तुम्हारे सपनों के लिए
तुम्हारे प्रेम के लिए, तुम्हारे कर्तव्यों के लिए
तुम कहीं हो या नहीं
सुनो, ढूंढो खुदको
ढूंढों और मिल जाए तो रक्खो सम्भालकर
बचाकर इस समाज की निगाहों से
और मौका मिलते ही फैलाओ पंख
और उड़ जाओ खुले आकाश में
अपने सपने अपने इरादे अपनी मंजिल की ओर
देखो ना, कितना सुंदर लगता है ये संसार।
तुम्हारा अस्तित्व तुम ही बचा सकती हो।
स्त्री हो तुम सामान नहीं।

जब तू नहीं होता

जब तू नहीं होता
तब भी होता है एहसास तेरे होने का

जैसे तू
यहीं कहीं है पास मेरे
बैठा सिरहाने देख रहा है मुझे
अपनी प्यारी चंचल आंखों से
जिनमें कई हज़ार सपने हैं तेरे मेरे

जैसे तू
सुलझा रहा हो जुल्फ मेरी
जो उलझी तेरे ही लिए
तेरे ही लिए जो चेहरे पर मेरे आ गिरती है
तेरे ही लिए जो सँवरती है

जैसे तू
समा रहा हो मुझमें कहीं
बढा रहा हो धड़कनें मेरी
और तेरे स्पर्श से सज रही हो रूह मेरी
मिलन हो जैसे दो आत्माओं का

Corona: a warning from Earth

रात के 3 बज रहे हैं। नींद नहीं है, I have watched a video from itly in which corona patient are dying increasingly. Situation is worst in itly.

ये भयावह दृश्य नींद जैसे छीन ले गया अपने साथ। मन स्तब्ध है। अपना और अपनों का ख्याल आता जाता है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। हालात कुछ ऐसे हैं कि हम एक दूसरे की वजह से सुरक्षित नहीं हैं। अजीब स्थिति है कि हम किसीको गले लगाकर ये नहीं कह सकते कि धैर्य रखो सब ठीक हो जाएगा।

मुझे याद है अपने बचपन के दिन जब हम दोस्तों से बात करते थे कि 2020 में गाड़ियां हवा में उड़ने लगेंगी तब हमारे पास robot होंगे, ज़िन्दगी कितनी अलग होगी न , तब हम हिसाब लगाते थे कि तब हम कितने साल के होंगे, कहां होंगे। तब कोई कुछ कहता कोई कुछ, सब अपनी कल्पनाओं में खो जाते। तब किसने सोचा था 2020 में स्थिति इतनी भयावह होगी कि हम एक दूसरे को छूने से भी डरेंगे।

सवाल अब ये खड़ा हो जाता है कि क्या इसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं?

हाँ हम जिम्मेदार हैं। जिस तरह हम लगातार पृथ्वी का दोहन करते आ रहे हैं वो शर्मनाक है। हमने अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये जितना ले सकते थे पृथ्वी से लिया है पर उसे दिया कुछ भी नहीं।खुद सोचिये ,एक पौंधा ,कभी एक पौंधा अपने हाथों से लगाया हो, उसकी देखभाल की हो, उसे बढा किया हो। नहीं! हां पर अपने अपने office की कुरसी पर बैठकर कागज जरूर use किया होगा। waste भी किया होगा। कभी सोचा उसे बनाने में जाने कितने पेड़ों ने बलिदान दिया है।नहीं सोचा, क्योंकी समय ही नहीं है ये सब सोचने का।इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इतने मशगूल हैं कि नहीं सोच सकते, तो ठीक है हमारी ही तरह अब धरती ने भी सोचना छोड़ दिया है, निष्कर्ष हमारे सामने है।

ये शायद शुरुवात भर है, स्थिति और भी भयावह हो जाएगी अगर हमने अपनी आदतों आनई जरूरतों अपने रहन सहन में कुछ बदलाव नहीं किये तो। हमें ये समझना होगा कि जो धरती हमें इतना कुछ दे रही है हम भी उसके लिए अपना कुछ योगदान करें। कोरोना के चलते हमें सावधान तो रहना ही है लेकिन इन बातों पर भी विचार करना है कि क्या हम खुद को बदल सकते हैं, अगर हां तो ये धरती स्वर्ग है, अन्यथा इसे नरक बनने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया।

पृथ्वी का एक संदेश है ये महामारी, समझ सको तभी बेहतर।

Life Beyond Life

Getting organized day by day is also equivalent to achieving a challenge in itself.
Learning from the mistakes of yourself and others and never repeating them again is also equivalent to completing a huge task in itself.
Life is not limited only to studies, jobs, marriage, children.Life also includes a lot of other things.
Like sometimes working out of the limit,
Like reviving your childhood sometimes,
Celebrating even the smallest happiness with all your heart. Sometimes being selfish, living for yourself, sometimes sacrificing for others.
There is a lot of this life, beyond everyday tasks, beyond everyday stresses, life is life, is it not?
Ever come out of the world of luxury, have heard the peace of the evening, heard the melodious sound of birds, saw the dull sun-drenched sky, duckling in the water flowing over a corner?
Seeing all of this is the feeling of life, the feeling of being alive, the feeling of feeling every breath.

It would be nice to look away from all the hurdles of life and keep all your work aside.

हाँ वो खूबसूरत है

हाँ वो खूबसूरत है,
नहीं, बड़ी बड़ी आँखें नहीं उसकी
न वो सूरमा लगाती है
पर उन आँखों में सपने हज़ार हैं
उन सपनों को दिल् ओ जान से चाहती है
हाँ वो खूबसूरत है,
लाली lipstick से सजे नहीं अधर उसके
न कोई पंखुड़ी गुलाब की उनमें नज़र आती है
पर बातों की धनी है वो
अपने शब्दों से शहद टपकाती है
हाँ वो खूबसूरत है,
पोशाकों में उसकी कोई brand नहीं झलकता
यूँ ही बिखरी सी चली आती है
पर बिखरने देती नहीं सपने वो अपने
और दूसरों को भी सपने देखना सिखाती है
हाँ वो खूबसूरत है,
उसका जीवन खूबसूरत है
बाहरी आवरण से परे उसका मन खूबसूरत है
खूबसूरती उसकी उसके आचरण में है समाई
उससे जुड़ा हर कण खूबसूरत है।

Beauty lies in the eyes of beholder. Having a perfect make up is not beauty. Beauty is something else, it is in your heart not in your face. If your heart is beautiful you are beautiful You dont need to show your eyebrows in perfect shape you dont need to put liner in your eyes. These all are just for outer appearance. Real beauty is your pure soul,your behaviour, your helpings nature your will power.

सुकून मेरा……

I am very emotional kind of person.Emotional more with non-living things. Like my pen, pencil,pillow,curtains all are my friends. I can talk with them whole day without getting bored, same as I talk with you and all. So, this habbit sometime creats trouble.As I love my pens a lot, I can’t throw them out….never. So I have a huge collection of used pens. For me it is a collection but for my mother it is garbage…..a big big garbage.

IMG-20190316-WA0005

So Mom told me she will not tolerate this at home any more.Either throw it or I will throw you😁😂😂😂….But I got an idea😎

IMG-20190316-WA0003

So, this was an idea to create some decoration material from this waste.

IMG-20190316-WA0008

Aaahh….this colour made my day. I love to see my collection in right track ,beautiful rose ….

IMG-20190316-WA0013IMG-20190316-WA0012IMG-20190316-WA0015

Finally this is what I actually thought before making it.Colourfull beautiful wall hanging. Isn’t it cool?

It gives me relief ,a सुकून is something I got from it and yaa it also compliments my curtain😊.

I must say…….

A different way to welcome Holi : a festival of colours.😁